आज अपने कारीबियों को ये बात लिखी तो सोच क्यों ना इसे ब्लॉग पर भी लिखा जाए …

आज कल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं । इनसे बचने के लिए कुछ सुझाव :

  • किसी अनजान व्यक्ति का फोन या विडिओ कॉल कभी नहीं उठायें ।
  • किसी अनजान व्यक्ति के मैसेज या मेल पर भेजे लिंक या फोटो या विडिओ कभी ना खोलें ।
  • कोई आपको बिना कारण पैसा भेजने या फिर कोई लौटरी / इनाम इत्यादि के बात करे तो उससे तुरंत बात करना बंद कर दें ।
  • अपनी गोपनिए सूचनाएं जैसे फोन नंबर, घर का पता , आधार नंबर, पेन कार्ड नंबर इत्यादि जब तक जरूरत ना हो किसी से साझा ना करें । जमा भी करना पड़े तो कोशिश करें की उसको फोटोकापी जमा कराएं ।
  • कभी भी अपना कंप्युटर का पासवर्ड, फोन का पिन, या एटीएम का नंबर , या इंटरनेट बैंकिंग का लोगों वागेराह किसी से साझा ना करें । अपने घरवालों से भी नहीं ।
  • अपने जरूरी कागजात जैसे ऑफिस, स्कूल , कॉलेज के डॉक्युमेंट्स और वोटर आइडी कार्ड आदि की कई प्रतिलिपि बना कर रखें । फोटोकापी भी कराएं और साथ मे उनकी ‘सॉफ्ट कॉपी ‘ गूगल ड्राइव या ड्रॉपबऑक्स जैसी किसी क्लाउड सर्विस पर रखें ।
  • अपना डाटा हमेशा बैक उप करके रखें चाहे ऑनलाइन हो या फिर किसी पेन ड्राइव / इक्स्टर्नल हार्ड डिस्क वागेराह मे ।
  • कभी भी किसी वेबसाईट मे आसानी से अनुमान लगाने वाला पासवर्ड ना रखें । हर ऐप्लकैशन के लिए नया पासवर्ड इस्तेमाल करें और हो सके तो समय समय पर उसे बदलटेट रहें । इसके लिए आप ‘बिटवार्डेन’ जैसे ऐप्लकैशन का भी प्रयोग कर सकते हैं जो आपके लिए आपके सारे पासवर्ड याद रखेंगे और नए पासवर्ड का सुझाव देगा ।
  • अनलाइन किसी से पैसे / लोन इत्यादि लेने से बचें । ये लोग आपकी ज़िंदगी नरक बना सकते हैं ।
  • अगर आप किसी मसले मे फंस जाएँ तो तुरंत अपने परिवार वालों से बात करें । अपने हिसाब से मामला निपटने मे अक्सर हम और फंस जाते हैं ।